Рет қаралды 16,937
दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा, जहां अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हार ने कई राजनीतिक सवाल खड़े कर दिए हैं। लेकिन इस हार के बावजूद बीजेपी की जीत को लेकर बहस क्यों हो रही है? क्या यह जनता के मूड का संकेत है, या फिर किसी बड़ी रणनीति का हिस्सा? चुनावी नतीजों के पीछे की असली कहानी, राजनीतिक समीकरण और बदलते हालात की गहरी पड़ताल सिर्फ The Swatantra पर।