Рет қаралды 11,023
दिल्ली एनसीआर में 10, 15 साल पुरानी गाड़ियों पर नागालक्ष्मी लक्ष्मीनारायण की याचिका पर 17 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में mentioning है, उस दिन डेट मिलेगा और फिर सुनवाई होगी। इस बीच दिल्ली में विधान सभा चुनाव आ गए। लोगों का कहना है कि एक तो दिल्ली वाले प्रदूषण झेलें और उनकी गाड़ियां भी उठा ली जाए। देखिए देखिए इस एपिसोड मेंं, @BharatXFactor#supremecourt #oldvehicles #ngtguidelinesonoldvehiclesindelhi #delhigovt #ngt #delhigovt #atishi #ministryofroadtransportandhighways
.................
ये वीडियो शिक्षा के मकसद से तैयार किया गया है। इससे जुड़ी बातें पहले से ही इंटरनेट और मीडिया के अन्य माध्यमों पर मौजूद है। इस वीडियो का मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है। इसमें किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है। इस वीडियो में गेस्ट द्वारा व्यक्त विचार उनके अपने हैं।
This video does not interfere with the country's judicial process.