Рет қаралды 33,663
न्यूज पोटली की खास सीरीज तकनीक से तरक्की के 8वें एपिसोड में मिलिए Madhya Pradesh में धार जिले के Banana Farmer संतोष लछेटा से। कभी बेहद गरीब परिवार से तालुक रखने वाले संतोष आज केले की खेती से हर साल लाखों रुपए कमाते हैं, उन्हें best banana farmer का राष्ट्रीय अवॉर्ड (NRCB) भी मिल चुका है। संतोष टिशु कल्चर G9 बनाना उगाते हैं, Drip Irrigation करते हैं। केला एक्सपोर्ट करने के लिए वो फ्रूट केयर पर पूरा ध्यान देते हैं। संतोष ने साल 2015 में केले की खेती शुरु की थी और पहले ही साल उनका केला ईरान एक्सपोर्ट हुआ था।
संतोष, धार जिले की मनावर तहसील के साततलाई गांव में रहते हैं, जहां बड़े पैमाने पर केला, प्याज और डॉलर चना और सब्जियों की खेती होती है। संतोष के मुताबिक उनके गांव का लगभग हर किसान केला लगाता है। वो कहते हैं, केला धार और पड़ोसी जिले बढ़वानी के हजारों किसानों की कमाई का मजबूत जरिया बन रहा है। और ये मुमकिन हो रहा है... नई तकनीक को अपनाने के साथ, सीखने और खेती में कुछ कर गुजरने के जुनून से।
संतोष की कहानी में आगे बढ़ने से पहले केले की खेती के आंकड़ों पर नजर डालते है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा केला उत्पादक देश है। औसतन 9 लाख हेक्टयेर केले की खेती होती है, 31-35 मिलियन टन का उत्पादन होता है। यहां एक बात सबसे ज्यादा गौर करने वाली है पूरी दुनिया के केला उत्पादन में भारत की भागीदारी करीब 27 फीसदी है... लेकिन पूरे विश्व के निर्यात में हमारी हिस्सेदारी महज 1 फीसदी है। इतने बड़े पैमाने पर केला उत्पादन करने के बावजूद विदेश से पैसा कमाने में फिसड्डी क्यों? संतोष इसकी वजहें गिनाते हैं। वो कहते हैं, खराब पौध का चयन, खुली सिंचाई और फ्रूट केयर पर ध्यान न देने के कारण.. न सिर्फ केले की क्वालिटी औसत रह जाती है बल्कि उत्पादन भी प्रभावित होता है।
पूरी जानकारी वीडियो में देखिए
संपर्क- संतोष लछेटा- 9977183749
तकनीक से तरक्की सीरीज... न्यूज पोटली और जैन इरिगेशन की जागरुकता मुहिम है, सीरीज में किसानों की कहानियां हैं, जो खेती में नए प्रयोग कर, नई तकनीक का इस्तेमाल कर मुनाफा कमा रहे हैं। उनकी खेती दूसरे किसानों से हटकर, जिसे अपनाकर आप भी घाटे और मेहनत वाली खेती को मुनाफे में बदल सकते हैं।
संपर्क जैन इरिगेशन- jisl@jains.com
मोबाइल- 9422776699
संपर्क न्यूज पोटली- NewsPotlioffice@gmail.com
#NewsPotli #bananafarming #agriculture #तकनीकसेतरक्की
In this new episode of our series Takneek Se Tarrakki, meet Santosh Lacheta winner of best Banana Farmer of India award" from Dhar district, Madhya Pradesh.Though Santosh's life has not always been this easy. Lack of money and resources stopped him from doing studies. But Santosh didn't stop. He further explored and collected knowledge on techniques and technology and applied it to his agriculture. He does banana farming in his village through tissue culture. He takes care of every floret and uses BI technique and drip irrigation for producing export quality bananas and earns good profit. He is also a role model , an examplary for other farmers and helps them to learn.
He expresses his gratitude to the scientist and technology that changed his life.
Join this channel to Support News Potli
/ @newspotli