पहली बार 1975 में मांग उठी थी यह मांग अभी भी अनवरत जारी है. दोनों राज्य के सांसद व विधायक कई बार रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे कराने की सिर्फ बात होती है। चुनावी लॉलीपॉप पा था सर
@surajchourasia786310 ай бұрын
जी बिल्कुल सही कहा आपने .... आपकी राय से सहमत हूं सर जी
@Mdigitaldream3 ай бұрын
*सांसद सुखदेव भगत ने संसद में गुमला जिला में नई रेलवे लाइन बनाने का उठाया मुद्दा* *सांसद ने कहा कि लोहरदगा से गुमला होते हुए कोरबा तक नई रेलवे लाइन बनाने का सर्वे भी हो चुका है। इसी वित्तीय वर्ष में वित्त मंत्री एवं रेल मंत्री इसका कार्य प्रारंभ करवाये* लोहरदगा लोकसभा के माननीय सांसद श्री सुखदेव भगत आज संसद में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुमला जिला में नई रेलवे लाइन बनाने की मांग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से किये। श्री भगत ने संसद में कहा कि गुमला जिला में आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बावजूद रेलवे लाइन नहीं बना है जबकि गुमला जिला में धार्मिक रूप से अलग-अलग धर्मो का यहां बहुत मान्यता है। यहां भगवान हनुमान का जन्मस्थली आंजन धाम है। सरना आदिवासियों का धार्मिक स्थल सिरा- सीता नाला है ।भगवान शिव का प्रख्यात मंदिर टांगीनाथ है साथ ही साथ पूरे पूर्वोत्तर भारत के परमवीर चक्र विजेता लाइंस नायक अल्बर्ट एक्का का जन्म स्थल है। लोहरदगा में रेलवे लाइन है जो गुमला से 75 किलोमीटर दूर है लोहरदगा से गुमला होते हुए कोरबा तक नई रेलवे लाइन बनाने का सर्वे भी हो चुका है गुमला में रेलवे लाइन नहीं होने के कारण इस क्षेत्र की जनता को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सांसद श्री भगत ने सभापति के माध्यम से संसद जो देश का सर्वोच्च पंचायत है वित्त मंत्री एवं रेलवे मंत्री से इसी वित्तीय वर्ष में लोहरदगा गुमला से होते हुए कोरबा तक नई रेलवे लाइन का कार्य प्रारंभ करने की मांग किए।
@Mdigitaldream3 ай бұрын
Indian Railway: रंग लायी अश्विनी वैष्णव-विष्णु देव साय की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के ये प्रोजेक्ट जल्द होंगे शुरूAshwini Vaishnaw on Rail Projects in Chhattisgarh: आज हुई बैठक के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन परियोजनाओं की संभावनाओं और लाभों को स्वीकार किया और इन पर तेजी से काम करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं और रेलवे मंत्रालय इन्हें प्राथमिकता देगा. लाइव टीवी ताज़ातरीन जिला मध्य प्रदेश न्यूज़ नर्मदापुरम आगर मालवा अलीराजपुर अनूपपुर बालाघाट बड़वानी बुरहानपुर छत्तीसगढ़ न्यूज़ बालोद बलौदा बाजार बलरामपुर बस्तर बेमेतरा बीजापुर बिलासपुर दंतेवाड़ा धमतरी दुर्ग वीडियो खेल राज्य के गौरव जानें अपना प्रदेश युवा अड्डा जॉब्स एजुकेशन फोटो स्टोरी मनोरंजन लाइफ़स्टाइल वायरल आपके अफसर फोटो देश काम की बात खेल विचार जोहार कारोबार होमछत्तीसगढ़ न्यूज़Indian Railway: रंग लायी अश्विनी वैष्णव-विष्णु देव साय की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के ये प्रोजेक्ट जल्द होंगे शुरू Indian Railway: रंग लायी अश्विनी वैष्णव-विष्णु देव साय की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के ये प्रोजेक्ट जल्द होंगे शुरू Ashwini Vaishnaw on Rail Projects in Chhattisgarh: आज हुई बैठक के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन परियोजनाओं की संभावनाओं और लाभों को स्वीकार किया और इन पर तेजी से काम करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं और रेलवे मंत्रालय इन्हें Railway News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Chhattisgarh) विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने आज नई दिल्ली में रेल मंत्री (Rail Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) से मुलाकात कर राज्य की विभिन्न नई रेल परियोजनाओं (Railway Projects) पर चर्चा की. रेल भवन (Rail Bhawan) में हुई बैठक में सीएम साय ने राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए रेल नेटवर्क (Rail Network) के विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने इस दौरान राज्य की चार प्रमुख रेल परियोजनाओं धर्मजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा (Dharmajaygarh-Pathalgaon-Lohardaga New Rail Line Project) नई लाइन परियोजना, अंबिकापुर-बरवाडीह नई लाइन परियोजना (Ambikapur-Barwadih New Rail Line Project), खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा नई रेल लाइन परियोजना (Kharsia-Naya Raipur-Parmalkasa New Rail Line Project) और रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन परियोजना (Raoghat-Jagdalpur New Rail Line Project) को जल्द शुरू करने का आग्रह किया.
@Mdigitaldream3 ай бұрын
Is week do news aahi hai dekhye Keya hota hai
@akashnayak19772 ай бұрын
Ambikapur to barwadih new railway line
@surajchourasia78632 ай бұрын
सर जी
@akashnayak19772 ай бұрын
@@surajchourasia7863 kaam ho rha hi
@bilkamkujur7249 Жыл бұрын
सर्वे हो चुका है भाई।अभी अभी धरमजयगढ़ तक सर्वे कार्य पूरा हो चुका है।