Рет қаралды 10,590
#kanganaranaut #farmerbill #bjp #livehindustan
Kangana Ranaut के Farm Bill वाले बयान पर खुद भड़की BJP, कहा- सिखों के खिलाफ बेतुका बयान। Congress
ये जयवीर शेरगिल है..बीजेपी पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता, इन्होंने अपनी ही पार्टी की सांसद कंगना रनौत के कृषि कानून वाले बयान पर खुलकर बोला..जयवीर के इस बयान से साफ-साफ पता चल रहा है कि कंगना के बयान से पार्टी को खासा नुकसान हुआ है. दरअसल कंगना ने कृषि कानूनों को वापस बहाल करने की मांग का सुझाव दिया था. जिससे पार्टी के आलाकमान खासे नाराज हुए...अब जयवीर शेरगिल खुद भी किसानों के खिलाफ दिए हुए सभी बयानों को बेतुका बता रहे हैं..