अले हातु रेयः कोबोर नेल के'ते एसु रांसा गे अदायाना , दादा , काका - काकी माँ , उन्डि बोया को सबेन को अलिञ पायते जोवार🙏 ओन्डोः मियड् जगर आले नेन हातु रे कलेंडर हिसेब तेगे सबेन पोरोब पोनाई को सेसेना , एक तरह का अनुशासन मेनः । जइये: आंदि , बाला , दुलसुनुम रेयो अपन: परिवार लेका सबेन को देंगा - देपेंगा: को एमेया ।
@Sachin_BariКүн бұрын
बहुत अच्छा सबसे पहले Masksl News को, ऐसु ऐसु पुरेऐ बितिएम! नाना, दादा... का गाना सुनाने के लिए। 👏🙏❤ हर गांव में ऐसा उपरूम झुमुर होना चाहिए, तब जाकर गांव के लोग एक दूसरे को पहचानेंगे। बुजुर्ग लोगों के साथ साल में एक बार जरूर बैठना चाहिए।
@rampurty8496Күн бұрын
सभी आदिवासी समाज को जोहार, बहुत खुशी की बात है करलाजुड़ी गांव से हमेशा नए-नए संदेश मिलते रहते हैं इसीलिए करलाजुड़ी के बुद्धि जीवियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। ऐसे ही कोशिश सभी गांव वाले प्रयास करते रहे तो एक दिन आदिवासी समाज नई उंचाई पर पहुंच जाएंगे। करलाजुड़ी गांव के द्वारा कई दिशानिर्देश जारी किए हैं जैसे --- 1) गांव का सभी पर्व त्यौहार दिसम्बर महीने में ही दिली-सकम बना देते हैं, 2009 से शुरू है। 2) पर्व त्यौहार में DJ सिस्टम बंद 1999 से शुरू, 3) समय-समय पर विद्यार्थियों के साथ मार्गदर्शन बैठक 2022 से शुरू, 4) ग्रुप नशा बंदी 2022 से शुरू, 5) गांव में जुआ (तास) खेलना पाबंदी 2018 से शुरू। ऐसे ही और भी हैं पर समय की अभाव में जानकारी नहीं दे पा रहा हूं। धन्यवाद ।
@JayramBoipai-in4yiКүн бұрын
हर गांव में ऐसे ही होना चाहिए
@dishuHembramКүн бұрын
हॉटगम्हारिया प्रखंड अंतर्गत सियाल जोड़ा गांव में पूरी तरह से डीजे साउंड बॉक्स पाबंदी है कोई भी पर्व हो, मांगे परबो,बहा परबो जोहार 🙏