Рет қаралды 854
कर्णप्रयाग नगर उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित है। यह अलकनंदा पिंडर नदी के संगम पर बसा एक खूबसूरत नगर है। इस नगर को कर्ण की नगरी भी कहा जाता हैं। यह एक तहसील है । यहां पर मा उमा देवी का पौराणिक मन्दिर स्थित हैं। इस नगर को गढ़वाल के पर्यटन स्थल का मध्य बिंदु माना जाता है । यह नगर विभिन्न क्षेत्रों के राजमार्ग जैसे कि बद्रीनाथ धाम, गोपेश्वर , चमोली, थराली , गैरसैण, पोखरी,नॉटी , रुद्रप्रयाग ,को जोड़ता है यहां पर राजकीय स्नातक विद्यालय , राजकीय अस्पताल , और 60 से 100 गांवो का बाजार है । यह नगर आने वाले समय पर रेलवे स्टेशन के लिए चुना गया है ।माना जाता है भगवान् श्री कृष्ण ने कर्ण का अंतिम संस्कार इसी स्थान पर किया है । यहां पर पर्यटकों के लिए आश्रम, विश्राम गृह लॉज आदि उपलब्ध है । यहां पर अनेक प्रकार के जाति के लोग रहते है।उनमें से मुख्य रूप से चौहान ,डिमरी , रावत,नेगी बिष्ट,सेमवाल,चमोला, जाति के लोग रहते है।