Рет қаралды 37,427
खूबचंद बघेल ।। खूबचंद बघेल के कार्य ।। छत्तीसगढ़ निर्माता ।। khubchand Baghel || CLASS_MATES
वीडियो का सारांश -
यह वीडियो हरि ठाकुर जी द्वारा रचित एक निबंध है, इस वीडियो में डां. खूबचंद बघेल जी का जीवन परिचय एवं उनके कार्यों को विस्तार से बताया गया है, डॉ. खूबचंद बघेल छत्तीसगढ़ निर्माण के प्रथम स्वप्न दृष्टा थे, उन्होंने गांधी जी और विनोबा भावे जी के साथ मिलकर स्वतंत्रता आंदोलन में भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया, उनके द्वारा किए गए कार्यों को शब्दों में वर्णन कर पाना मुश्किल है, बघेल जी का कार्य अत्यंत सराहनीय है, वे राजनीतिक क्षेत्र में सिद्धांत फ़िर तथा व्यावहारिक राजनीतिज्ञ थे, कृषि के क्षेत्र में बांध खूबचंद बघेल जी के नाम पर सम्मान भी दिया जाता है । आशा है कि आपको यह वीडियो बहुत पसंद आयेगा ।