Sar ji jamin pe kisi or ka kbja hai pandarasi ka mukdma mere upar laga hai kya kare 4 sa se ab jurmana aaya hai kya kre😢😢😢
@narayankumawat71225 ай бұрын
Sir yadi ham pahle kisi or raste se aate the to kuchh ho sakta hai kya
@kalluramkr17745 ай бұрын
Sar kab tak btao ge😢😢
@PrinceKumar-zb6lk5 ай бұрын
तहसीलदार डीएम की आज्ञा का पालन ना करें तो क्या डीएम तहसीलदार पर कोई कार्रवाई कर सकता है या नहीं
@maheshpal87214 ай бұрын
माफ कीजिए सर आपने कहा ट्रेक्टर जाने के लिए भी रास्ता देने को बाध्य है तो ट्रेक्टर जाने के लिए तो कम से कम 8से10फीट चौड़ा रास्ता चाहिए।मेरा आपसे सवाल सर फिर तो जिस खेत में पहुंचना है, उसके पहले वाले खेत मालिक का तो बहुत नुकसान है। और अगर शासकीय भूमि के बाद किसी की जमीन अगर 5 खेतों के उस बाद है जिसको रास्ता चाहिए तब तो 5 खेतों में 8से10 फीट चौड़ा रास्ता चाहिए। और अगर मैं प्रैक्टीकली बात करूं तो अगर 2 ट्रेक्टर आमने-सामने आ गया तो 8से10फीट चौड़ा रास्ते पर भी काम नहीं चल पाएगा उसके लिए 18--20 फीट चौड़ा रास्ता चाहिए। फिर तो रास्ता में जिनका खेत आ रहा है उन बेचारों का तो भगवान ही मालिक है। और अगर ऐसा कानून है तो गलत है
@dumeshsoni91415 ай бұрын
मेरे ससुर ने बिना परिजन की जानकारी से खेत को गिरवी किसी के पास रख लिया। अब उनका निधन हो गया।अब कोई खेत मे कब्जा करने या पैसे की मांग सासु माँ से करने लगे।जब कि गिरवी के सम्बंध में उन्हें न परिवार को पता है। जबकि गिरवी रखने वाले का गवाह अब खत्म हो चुका है।अब मामला न्यायलय में चल रहा है।केस कैसे खारिज होगा।दोनों पक्ष के पास अब गवाह नही है।