Рет қаралды 148
Song Written By Ashok John
Video: Christmas 2024
किसी दिन वापस जमीन पर तो आओगे
पैर जब वापस जमीं पर पड़ेंगे
तब हम याद आयेंगे तुम्हें
हम यहीं खड़े मिलेंगे तुम्हें
तुम उडो जितना उड़ना है आसमान में
हम यहीं थे यहीं रहेंगे
हम दोस्ती के पंछी है
उड़कर जुदा होना हमें आता नहीं है
हम अपने पंख तुम्हें दे देंगे
तुम उड़ जाना जहाँ चाहो
जब ईश्वर हमें ले जाएँगे
उस दिन हम अवश्य उड़ जाएँगे