Рет қаралды 1,284
Video Credit - From Sur-Sangam - Spring Forever - by Shri Prashant Patil
कलाकार की महानता को सिद्ध करने के लिए केवल इतना ही काफी है के लगभग 35 वर्षों बाद भी उनके चाहने वाले कम नहीं हुए और उनके अंदाज़ को आत्मसात करके उनके जैसा गाने का प्रयास करने वाले लाखों -करोड़ों हो गए है
आज की तकनीकी सहायता से हम आदरणीय किशोर-दा को श्रद्धांजलि अर्पित करने में सक्षम है
किशोर-दा की आवाज़ के दुनिया भर में दीवाने है
जो युगल गीत मैंने चुना वह सबका पसंदीदा तो है ही और स्वर सरस्वती लताजी के साथ उनके गाए सर्वश्रेष्ठ युगल गीतों में से एक है
लाइव गाना और रिकॉर्डिंग रूम में गाने का अपना अलग अनुभव है और किशोर-दा की स्टेज-परफॉरमेंस का तो क्या ही कहना
किशोर-दा के जन्मदिन पर छोटी से स्वर सेवा !
एस डी बर्मन जी ने आनंद बक्षी जी के शब्दों को संगीत के स्वरों से सजाकर दो महान कलाकारों को अमरत्व का वरदान दिया और हमे आजीवन स्वर-संगीत की मधुरता से जुड़े रहने का अवसर प्रदान किया है
धन्यवाद!
पूर्णिमा आंगले - खंडवा