दुखद है कि एक बच्ची की जान चली गई किसी की लापरवाही से, क्या जिन्होंने बोरवेल को खुला छोड़ा था, जो कोई इसका जिम्मेदार है क्या उस पर गैर इरादत हत्या का केस चलेगा? अगर आरोपी को सजा मिली तो इस मासूम की आत्मा को शांति मिलेगी। भगवान इस बच्ची की आत्मा को शान्ति दे, ॐ शान्ति।
@sabamallik809712 күн бұрын
Bachhi ke priwar walon ki hi glti h unhi logo ne khula chhora tha borwell 😢
@romyphotographyamritsar742012 күн бұрын
@@sabamallik8097 गलती की सजा एक मासूम को मिली, बाप की गलती बेटी की जान चली गई कानूनी कार्रवाई तो होनी ही चाहिए तभी तो ऐसी दर्दनाक घटनाएं रुकेगी, जिसकी बेटी चली गई दुनियां से उसके पिता, मां, पूरे परिवार का दुख तो असहनीय है लेकिन सवाल है कब तक मासूम ऐसे बोरवेल में गिरते रहेंगे ? मुझे पता नहीं था कि ये बोरवेल खुद बच्ची के परिवार वालो ने खुला रखा था।
@Aryan123Aditya10 күн бұрын
😢😢😢😢😢😢
@sumansaini-rq4ce12 күн бұрын
सरकार को जो भी बोरवेल होता है उसकी जिसकी जमीन में बोरवेल हुआ है उन दोनों से नुकसान की भरपाई हर हालत में वसूल करनी चाहिए आज तक न जाने कितने मासूम की लापरवाही से जाने गई