No video

कृषि मंत्री फंसे पत्रकारों के बीच, जब दिया गलत बयान

  Рет қаралды 232

DMT TV

DMT TV

Ай бұрын

कृषि मंत्री फंसे पत्रकारों के बीच, जब दिया गलत बयान #suryapratapsahi #krishimantri #daalbhav
ख़बर का सार।
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बढ़ती महंगाई पर ऐसा बयान दे दिया है कि वह विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं मंगलवार को पत्रकार वार्ता में शाही ने दाल की बढ़ती महंगाई के सवाल पर कहा कि कहीं भी 100 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा दाम में दाल नहीं बिक रही यह गलत सूचना आप दे रहे हैं कृषि मंत्री के इस बयान के बाद विपक्ष ने यूपी सरकार पर बढ़ती महंगाई से परेशान जनता के दर्द से अनजान होने का आरोप लगा दिया है और साथ ही यह भी कहा है कि आने वाले चुनावों में जनता सत्तारूढ़ बीजेपी को आटे दाल का भाव मालूम करवा देगी दरअसल कृषि मंत्री प्राकृतिक खेती और कृषि विज्ञान पर 19 जुलाई को आयोजित होने वाले क्षेत्रीय परामर्श कार्यक्रम के सिलसिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे इसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि सरकार कह रही है कि दलहन का उत्पादन 33 प्रतिशत बढ़ा है तो अभी कुछ दिन पहले दाल 200 रुपए किलो इसी शहर में बिकी है इस पर कृषि मंत्री शाही ने कहा कहीं 200 रुपए किलो दाल नहीं है यह गलत सूचना आप दे रहे हैं 100 रुपए किलो से ज्यादा कहीं दाल नहीं है हालांकि लखनऊ में अरहर की दाल 160 उरद की दाल 145 और मसूर की दाल 110 रुपए प्रति किलो बताई जा रही है इस पर जब पत्रकारों ने एक साथ सवाल शुरू किए तो मंत्री जी हंसने लगे और उनके सहयोगी राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी मुस्कुराते हुए उनके कान में कुछ फिशफुशाते हुए नजर आए पत्रकार लगातार सवाल कर रहे थे और मंत्री शाही मुस्कुरा रहे थे हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि देखिए हमारा काम है उत्पादन को बढ़ाना मैंने आपसे बताया कि 30,000 करोड़ का दलहन प्रतिवर्ष अब भी आयात होता है हमारे किसान भाइयों को जरूरत इस बात की है कि वह दलहन और तिलहन उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बने हम इस दिशा में काम कर रहे हैं और इसी वजह से हमारा उत्पादन बढ़ा है वरना दाल और भी ज्यादा महंगी होती बाद में शाही ने अपने बयान का खुलासा करते हुए कहा कि मूंग की दाल 100 किलो के आसपास है चने की दाल उससे कम की है दाल तो कई तरह की होती है उन्होंने दाल की कीमत मुझसे पूछी थी मैंने बता दिया था कि चने और मूंग की दाल का रेट 100 रुपए के करीब है यानी साफ है कि मंत्री जी बयान से बचते नजर आ रहे हैं बहरहाल विपक्ष कृषि मंत्री के इस बयान को लेकर सरकार पर हमलावर हो गया सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कृषि मंत्री का दाल को लेकर दिया गया यह बयान महंगाई से जूझ रही जनता का उपहास है दरअसल सरकार को खुद ही नहीं पता कि बाजार में आटे दाल का क्या भाव है आने वाले चुनावों में जनता सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोट करके उसे आटे दाल का भाव मालूम करा देगी वहीं कांग्रेस के प्रदेश मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष मनीष हिंदवी ने भी कृषि मंत्री के इस बयान पर तलक प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता और मंत्री जमीनी हकीकत से दूर हैं वे आम जनता का दर्द नहीं समझते हैं महंगाई किस कदर आम लोगों को परेशान कर रही है उन्हें उसका एहसास ही नहीं है महंगाई का हाल यह है कि जिस घर में सब्जी बनती है वहां दाल नहीं बनती और जहां दाल बनती है वहां सब्जी नहीं बनती उन्होंने दावा किया कि केंद्र में बीजेपी के पिछले 10 साल के शासनकाल में महंगाई तीन गुना से ज्यादा अधिक बढ़ गई है गरीब वर्ग की कमाई ज्यादातर खाने पर ही खर्च हो जाती है बीजेपी के राज्य में खाना ही सबसे महंगा हुआ है ऐसा करके सरकार सबसे ज्यादा गरीबों को परेशान कर रही है।
ऐसी खबरों के लिए जुड़े रहिए डीएमटी टीवी के साथ चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिएगा धन्यवाद।

Пікірлер
Jumping off balcony pulls her tooth! 🫣🦷
01:00
Justin Flom
Рет қаралды 29 МЛН
Я не голоден
01:00
К-Media
Рет қаралды 9 МЛН
ТЫ С ДРУГОМ В ДЕТСТВЕ😂#shorts
01:00
BATEK_OFFICIAL
Рет қаралды 6 МЛН
НРАВИТСЯ ЭТОТ ФОРМАТ??
00:37
МЯТНАЯ ФАНТА
Рет қаралды 8 МЛН
Ready movie comedy scene Salman Khan, Asin & paresh Rawal.
15:54
AT Glass & Upvc Enterprises
Рет қаралды 1,1 МЛН
Jumping off balcony pulls her tooth! 🫣🦷
01:00
Justin Flom
Рет қаралды 29 МЛН