Рет қаралды 655
क्या होगा 10th और 12th का ? | 8वीं, 9वीं का तो हो गया | Jharkhand Board News Today JAC Board Update
राज्य में समय पर होगी मैट्रिक इंटर की परीक्षा : शिक्षा मंत्री
रांची. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा है कि राज्य में मैट्रिक, इंटर की परीक्षा समय पर होगी. जैक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति जल्द हो जायेगी. इसके लिए प्रक्रिया जारी है. श्री सोरेन ने कहा कि आठवीं और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों की
परीक्षा भी अगला शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले हो जायेगी. वर्तमान में आठवीं व नौवीं कक्षा में पढ़नेवाले विद्यार्थियों का सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा. इससे पहले परीक्षा व रिजल्ट प्रकाशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
#jac_board_new_update