Рет қаралды 32,032
Join this channel to get access to the perks:
/ @thepublicindia
--------
2013 में AAP को 30% वोट मिले, जो 2020 में बढ़कर 54% हो गए। वहीं 2013 में कांग्रेस को 25% वोट मिले थे, जो 2020 में घटकर 4% हो गए। जबकि बीजेपी के अपने करीब 35% वोट बरकरार हैं। यानी ये माना जा सकता है कि कांग्रेस और AAP के वोटर बेस एक जैसे हैं। कांग्रेस 5 से 10 सीटें चाहती थी, लेकिन 1 दिसंबर 2024 को केजरीवाल ने साफ कर दिया कि वह कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगे। कैग की 14 रिपोर्ट्स में केजरीवाल के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। यही वजह है कि उन्होंने विधानसभा में कैग की रिपोर्ट नहीं पेश होने दी। कांग्रेस के पास सुनहरा मौका है की देश भर में सदस्यता अभियान चलाए और रायपुर संकल्प की तर्ज पर उचित प्रतिनिधित्व के साथ संगठनात्मक चुनाव कराए। #Congress #Organisation #Elections #Rahulgandhi #delhi #punjab #assembly #2025 #politics #news #aap #India #CAG