इस बैकग्राउंड म्यूजिक के बिना लगता ही नहीं कि रामायणी चैनल पर कथा सुन रहें 😢😢 ऐसा लगता किसी ओर चैनल पर आ गया 😢😢 बैकग्राउंड म्यूजिक रखो हर वीडियो में यही आपके चैनल की पहचान है 😢❤❤ जय जय श्री सीताराम जय जय श्री राधेश्याम ❤❤
@ramayani-123 күн бұрын
आपके इस भावुक और स्नेहपूर्ण संदेश ने हमारा हृदय छू लिया। 🙏 आपकी भक्ति और प्रेम हमारे लिए प्रेरणा हैं। यह सब सचमुच परम पूज्य गुरुदेव श्री राजेश्वरानंद जी महाराज की कृपा और आशीर्वाद का ही परिणाम है। जय श्री सीताराम! ❤🌸
@rajeshrathore14114 күн бұрын
ये बेकग्राऊंड म्यूजिक बंद रखा करों । ये बेकग्राऊंड म्यूजिक के साथ विडियो डालने से प्रवचन सुनने कि इच्छा ही नहीं होती है। यदि समझदार हो तो समझ जाना।
@ramayani-123 күн бұрын
आपकी राय का आदर करते हुए हम इस पर अवश्य ध्यान देंगे। 🙏 लेकिन पुरानी रिकॉर्डिंग में वाइट नॉइज़ को हटाने के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक का सहारा लेना पड़ता है। यह हमारी मजबूरी है, जिससे श्रवण अनुभव बेहतर हो सके। आशा है कि आप हमारी बात को समझेंगे। धन्यवाद! जय श्रीराम! 🌸✨
@Shreekrishnamritam56403 күн бұрын
@@ramayani-12 बिल्कुल सही बोले पुरानी कथाओं में ऐसे क्लियर साउंड नहीं सुनाई देता था जो कि इस बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ सुनाई देता हैं 🥹🥹 और उतना मधुरातिमधुर साउंड है ये क्या कहना 🥹🥹😍😍😍😍😍