Рет қаралды 537
अमरीका से अवैध प्रवासियों को निकालने की ट्रम्प की धमकी से पूरे देश में हडक़म्प मचा हुआ है। वहां के सवा 7 लाख अवैध भारतवंशियों में से 6 लाख अपने मौजूदा राज्य छोडक़र ट्रम्प की विरोधी डेमोक्रेटिक पार्टी के राज वाले प्रदेशों में चले गए हैं, ताकि राज्य सरकार उन्हें तेजी से देशनिकाला न दे। लेकिन इससे भी भयानक बात यह है कि भारतवंशी महिलाएं वहां अस्पतालों में कतार लगाए खड़ी हैं कि उनके 9 महीने पूरे होने के पहले ही ऑपरेशन से उनके बच्चे को जन्म दिला दिया जाए ताकि ट्रम्प की मुकर्रर तारीख के पहले वे जन्म जाएं, और अमरीकी नागरिकता पा सकें। ऐसी भयानक नौबत भारतवंशियों पर कभी नहीं आई थी।
‘छत्तीसगढ़’ अखबार के संपादक सुनील कुमार का यह वीडिटोरियल देखें।