वाह बहुत सुंदर, 👏🏻👏🏻👏🏻 जय श्री दिव्य स्वरूपा शिव शक्ति जी आपकी जय हो, 👏🏻👏🏻👏🏻 सत्य सनातन धर्म की जय हो, 🚩🎉👏🏻👏🏻👏🏻 हृदय स्पर्शी मर्म स्पर्शी प्रेरणादायक अनुसरणीय आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाले अनंत कोटि ब्रह्मांड नायक परम ब्रह्म परमात्मा जगत पिता जगदीश्वर जगदाधार जगत नियंता आनंद घन सच्चिदानंद भक्त वत्सल भगवान श्री हरि नारायण जी की प्रेमानुभूति में आनंदित होकर स्वर मँजरी जी नें विशुद्ध अंतःकरण के प्रेमानुराग अनुग्रह आग्रह से ओत-प्रोत मनमोहन मुरारी श्री बांके बिहारी जी के श्री चरणों में अगाध श्रद्धा अटूट विश्वास की अभिवृत्ति को निर्मल मन की अवधारणा से समर्पण युक्त भावपूर्ण भक्ति की अभिव्यक्ति को प्रेमातुर भाव से अनुनय विनय के शब्दों को पिरोकर भाव विभोर मुद्रा में आर्त मन से करुण स्वर की अविरल स्वर धारा प्रवाह से अंतर्मन को प्रेरित कर दृग बिंदु से अविरल अश्रु धार बहा देने वाले अमृतमयी आध्यात्मिक मार्मिक निर्गुण भक्ति भजन संग्रह की दिव्य स्वरुपा जग कल्याणी स्वर कोकिला परम पूज्या सुश्री पंडित गौरांगी गौरी जी के श्री मुख से संगीतमयी लाजवाब प्रस्तुति,❤🎊🎉👏🏻👏🏻 मुरारी की तू अति प्यारी तेरी भक्ति जो पाएंगे l सारे जग से है तू न्यारी चरणों में सिर नवाएंगे ll👏🏻👏🏻👏🏻 जय माँ आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा आपकी सदा हो जय जयकार 🌹🙏🏻 जय श्री गणेशाय नमः 🌹🙏🏻 जय श्री लक्ष्मी नारायण भगवान जी आपकी जय हो🌹🙏🏻 ॐ नमः शिवाय जय श्री बाबा केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव जी आपकी जय हो🌹🙏🏻 ॐ नमः पार्वती पतए गौरी शंकर महादेव जी आपकी जय हो 🌹🙏🏻 जय श्री राधे राधे जय श्री कृष्णा🌹🙏🏻 जय श्री सीताराम जी जय जय सीताराम जी 🌹🙏🏻 जय श्री हनुमान जी महाराज जी आपकी जय हो 🌹🙏🏻 परम आदरणीय पूज्यनीया देवी जी शुभ अपरान्ह एवं सादर प्रणाम🙏🏻🙏🏻
@ashokalok5559Күн бұрын
जय श्रीराम। आपको यह नववर्ष जो अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से आज से 2025,शुभ और मंगल कारी हो, हमारे व हमारे घर-परिवार की तरफ से नववर्ष की बधाई। ढेर सारी शुभ कामनाओं के साथ कि यह बर्ष तथा आनेबाले चिरकाल तक आप का यह सुमधुर गायन लोगों के दिल पर राज करे। धन्यवाद अशोक संग सम्मति, भिरहा लखीसराय, बिहार।