नाथ संभुधनु भंजनिहारा। होइहि केउ एक दास तुम्हारा॥ आयसु काह कहिअ किन मोही। सुनि रिसाइ बोले मुनि कोही॥
@LIFEISACOMPROMISE-w8m10 ай бұрын
का छति लाभु जून धनु तोरे! देखा राम नयन के भोरे!! एक गुरुदेव दशवी की पुस्तक "क्षितिज"भाग1पढा रहे थे और बोले राम जी आंखों से भोले हैं...== जय हो गुरुदेव 😮
@user-tw9vh9tg7z10 ай бұрын
पूज्य गुरुदेव आपको प्रणाम आप राम कथा बहुत अच्छी और मनोरंजक तरीके से सुनाते हैं लेकिन आज का रावण राक्षस नशा दहेज प्रथा और खर्चीली सादी हत्या बलात्कार जातिवादहै इससे मुक्ति के लिए भी लोगों को जागरूक करें और इन बुराई यो को छोड़नेके लिए संकल्प करवाये तो बड़ी कृपा होगी समाज कल्याण भी आप लोगों की ही जुम्मेदारी है इस नशे से युवा पीढ़ी नष्ट हो रही है और आपको कोई परवाह नहीं आप कथा में ही व्यस्त है क्यों जो रावण मर गया उसकी कथा दिन रात सुनाते हो यह बुराइयां भी आज का रावण है नसासुर आज जिंदा है वह आपको दिखाई नहीं देता इसलिए आप लोग कथा सुना कर धन तो कमा सकते हो लेकिन देश को डूबने से नहीं बचा सकते