Рет қаралды 9,019
Live: Farmer Success Story ये कहानी बस्तर के किसान डॉ राजा राम त्रिपाठी की है. डॉ राजा राम त्रिपाठी की पहचान देश के पढ़े लिखे किसान नेता और सफल किसान की है, लेकिन अब उनकी पहचान हैलीकॉप्टर वाले किसान की बन रही है. असल में डाॅ राजा राम त्रिपाठी खेती की कमाई से हैलीकॉप्टर खरीदने जा रहे हैं. असल में खेती दुनिया का सबसे पुरातन पेशा है, लेकिन खेती में घटती आय की वजह से नई पीढ़ी किसानी से दूरी बना रही है, लेकिन इस बीच बस्तर में काली मिर्च, सफेद मूसली की खेती करने वाले डाॅ राजराम त्रिपाठी ने खेती को मुनाफे का सौदा साबित किया है. उनकी इस सफलता में उनके साथ 400 आदिवासी परिवार भी हैं. आइए जानते हैं कि खेती किसानी से डाॅ राजराम त्रिपाठी कैसे मुनाफा कमा रहे हैं और कैसे उन्होंने खेती की कमाई से हैलीकॉप्टर खरीदने का सफर तय किया है.
#FarmerSuccessStory #drrajaramtripthiinterview #rajaramtripathiSuccessStory #rajaramtripthiinterview #kisantak #rajaramtripthihelicopter