Dhan Dhan satguru tera hi aasra naara kabool kare pita ji sare parivar da 🙏
@malkeetdhunna64472 жыл бұрын
28 August 2022 , 3.45 am
@malkeetdhunna64472 жыл бұрын
Data teriya hai samjje banda meriya
@malkeetdhunna64472 жыл бұрын
Durlabh janam swaas kimti laga hai jeev gavane
@welding22444 жыл бұрын
DHAN DHAN SATGURU TERA HI ASRA
@ramanpatil874710 ай бұрын
MSG Sai 🙏❤️
@jaspalkaur652822 күн бұрын
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
@Harryroye-kd1mo3 ай бұрын
❤❤❤❤🎉🎉
@balwinderkaurbalwinderkaur1505 Жыл бұрын
हजूर महाराज जी, देखने में तो शाह मस्ताना जी धाम है, शाह मस्ताना जी धाम की वो वाली साइड दिखाई दे रही है, जिस साइड लंगर घर था, यहां संगत को लंगर बिठा कर खिलाया जाता था, वो जगह बिलकुल सुनसान दिखाई दे रही है, जैसे कि कोई छोटी छोटी किआरीआं सी बनी होती थीं, पर वहाँ कुछ भी नहीं बोया था, खाली जगह सुनसान थी, जब रूही ऐसा देख रही है, तब जिस जगह से लंगर घर का बारिस का पानी निकलता था, तब उस पक्के सीवरेज में रूही पड़ी थी, वहाँ सुनसान जगह में से होता हुआ काले रंग का भालू जो कि बहुत बड़ा था, आ रहा है, जिस वक़्त रूही उस बड़े काले भालू से छिपकर बैठी है, तब वो ही भालू रूही की तरफ आ रहा है, उस वक़्त और भी दो लड़कीआं रूही के पीछे ही चली आ रही हैं, कि यहां ये छिपकर बैठेगी, वहीं हम भी बैठ जायँगे, जब भालू आया, तब रूही पक्के नाले में लेटी हुई थी, तो काले भालू ने सीधा रूही पर हमला किया, उस वक़्त ऐसा लग रहा था, जैसे काले भालू ने रूही को खत्म कर दिया हो, पर ऐसा हुआ नहीं था, क्यों कि जो दो लड़किआँ थीं, वो रूही के पीछे जरूर थीं, पर रूही उनके साथ नहीं थी, क्यों कि रूही सोच रही थी कि अगर मै इनको बचाने लगी, तो हो सकता कि यह हिलजुल करें, और इनको बचाने के चक्कर में मैं भी खत्म हो जाउंगी, इस लिए बेहतर इसी में है, कि चुप करके लेटी रहूँ, जैसा रूही सोच रही थी, हुआ वही, वो दो लड़किओं को काला भालू हड्डीओं समेत खा गया, और रूही जीवत रह गई, उसके बाद रूही उठकर बाहर बाहर से उस तरफ जाने लगी, जिस तरफ पहले लड़किओं का स्कूल हुआ करता था, पर रूही के देखने में वहाँ कोई स्कूल नहीं था, वो जगह सुनसान पड़ी थी, रूही उस जगह जाने लगी, जाने से पहले रूही के हाथ में पुराना खाली लाइनदार पेज पकड़ा है, जो पुराना होने के कारण मैला हुआ पड़ा है, तो पुराने खाली मैले पेज को रूही दिखाते हुए जा रही है, जब रूही खाली पुराना बड़ा पेज दिखा रही है, तब सुनसान जगह में से होते हुए एक सफ़ेद रंग की कार आ रही है, जब वो आ रही है, तब कुछ लोग ऐसे भागे, जैसे हजूर महाराज जी के आने पर भगदड़ मच जाती थी, कोई इधर कोई उधर भाग रहा होता था, उस सफ़ेद कार को कोई जिमेवार ड्राइव कर रहा था, जो राजनीती से संबंध रखता था, यूँ कह लो कि राजनीती वाला बंदा घुसपैठ कर गया था, जो कि अपने आप को सफ़ेद कहलाने वाली को चला रहा था, जब वो आ रहा है, तब रूही पर उसके आने का कोई असर नहीं पड़ा, क्यों कि रूही अपने सतगुरु परमात्मा के बिना किसी को नहीं जानती, तो जब रूही उस राजनीती वाले बंदे को इग्नोर करते हुए, पुराना खाली बड़ा पेज मैला दिखाती है, तब जो और थोड़ी सी संगत थी, जो उसके आने पर भागी थी, वो रुक सी जाती है, संगत समझ जाती है, कि यह हमारा सतगुरु परमात्मा नहीं है, हमें बड़ों के नाम पर उल्लू बनाया है, तो रूही ऐसा करते हुए, उस स्कूल वाली जगह पर जाकर बैठ जाती है, जो सुनसान पड़ी थी, उस वक़्त रूही के कपड़े सदारण थे, बिलकुल फकीरों की तरह थे, उस जगह जाकर रूही सतगुरु परमात्मा की याद में बैठ जाती है, जब रूही सतगुरु भगवान का जाप करने लग जाती है, तब सभी संगत ऐसा फील कर रहे होते हैं कि हमें असली नकली का ज्ञान करवा दिया.
@rampalinsan96254 жыл бұрын
👏👏🙏🙏🙏🙏👌👌👌🌹🌹🌹
@SandeepKumar-kj1xw4 ай бұрын
🙏 Dhan 🙏 dhan 🙏 satguru 🙏 Tera 🙏 hi 🙏 aasra 🙏 ji 🙏