Рет қаралды 169
Akhilesh Yadav Speech Live: डॉ. भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान (amit shah ambedkar speech) को लेकर विपक्षी सांसदों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव (dimple yadav) ने भी भाजपा (bjp) से माफी की मांग की है। संसद परिसर में शुक्रवार को अखिलेश यादव ने कहा कि संसद की कार्यवाही तो खत्म हो जाएगी लेकिन मुद्दा खत्म नहीं होता है। विपक्ष की मांग है कि उन्हें (Amit shah) अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए।
#loksabha #loksabhasession #parliamentwintersession2024 #akhileshyadav #dimpleyadav #parliament #amitshah #ambedkar