Рет қаралды 13,922
#usimmigration #usdeportation #livehindustan
US Deports Indian Immigrants: हथकड़ी वाला वीडियो दिखाकर क्या साबित करना चाहते हैं Trump? America
अमेरिका में अवैध प्रवासियों की निर्वासन प्रक्रिया के दौरान ट्रंप सरकार के एक अधिकारी ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों के हाथ और पैर बंधे हुए नजर आ रहे। इसके बाद सवाल उठ खड़ा हुआ है कि एक तो पहले भारतीयों के साथ ऐसा सलूक किया गया और फिर उसके बाद वीडियो जारी करके अमेरिकी सरकार क्या जताना चाहती है?