माँ बगलामुखी जयंती ऐवम लाभकारि मंत्रदि Maa Baglamukhi Jayanti and beneficial mantras

  Рет қаралды 88

DarshnikAnugrah

DarshnikAnugrah

Күн бұрын

वैदिक पंचांग के
अनुसार, बगलामुखी जयंती वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है।
बगलामुखी दस
महाविद्याओं में आठवीं महावविद्या हैं। इनका ध्यान बगुला पक्षी की तरह एकाग्र है। इसलिए इन्हें
बगलामुखी कहते हैं।
मंगल
करने वाली देवी पीतांबरा यानी बगुलामुखी को भी मंगल प्रिय है। यदि आप किसी मुकदमे
में फंसे हैं, शत्रुओं से त्रस्त हैं, घर में कोई मुश्किल है और उसका
निदान नहीं हो रहा है या अपनी संतान को लेकर चिंतित हैं तो मां पीतांबरा आपका
कल्याण करेंगी।
जब-जब ब्रह्मांड में कोई संकट आया, देवी-देवताओं ने प्रकट होकर
उसे अपनी शक्ति से दूर किया। पौराणिक ग्रंथों में दशमहाविद्या यानी दस महान विद्या
रूपी देवियों का जिक्र मिलता है। इन्हें पार्वती देवी के दस रूपों के रूप में जाना
जाता है। इनमें से एक हैं, मां बगलामुखी।
विष्णुजी
ने धरती पर आए भयंकर तूफान का नाश करने के लिए तप किया और मां बगलामुखी प्रकट
हुईं।
सतयुग की
बात है। एक बार पूरे ब्रह्मांड में एक भयंकर तूफान उठा। वो तूफान इतना शक्तिशाली
था कि उसके प्रभाव से समस्त प्राणी जगत का नाश हो जाता। इस तूफान से सभी लोकों में
हाहाकार मच गया। भगवान विष्णु को जग के पालनहार के रूप में माना जाता था। सभी देव
और ऋषि-मुनि विष्णुजी के पास पहुंचे। उन्होंने भगवान विष्णु से इस भयंकर तूफान को
रोकने के लिए कोई उपाय करने का आग्रह किया।
इस समस्या से विष्णुजी चिंतित हो गए। वह खुद अकेले इस शक्तिशाली तूफान का मुकाबला
नहीं कर सकते थे। इसलिए वह धरती पर आए और सौराष्ट्र देश (वर्तमान के गुजरात) में
स्थित हरिद्रा नाम के एक सरोवर के पास पहुंचे। वहां विष्णुजी ने भगवती को प्रसन्न
करने के लिए कठोर तप शुरू किया।
विष्णुजी के तप से हरिद्रा सरोवर का पानी हल्दी की तरह पीले रंग में तब्दील हो
गया। कुछ समय बाद सरोवर से बगलामुखी के रूप में श्रीविद्या प्रकट हुईं। विष्णुजी
ने उन्हें समस्या बताई। मां बगलामुखी ने शक्तिशाली तूफान का मुकाबला किया और उसका
नाश कर दिया।
मां
बगलामुखी का एक नाम पीताम्बरा भी है इन्हें पीला रंग अति प्रिय है इसलिए इनके पूजन
में पीले रंग की सामग्री का उपयोग सबसे ज्यादा होता है.
मंगलवार चतुर्दशी बीर
रात्रि विख्यात
कुल नक्षत्र मकार में प्रगटि बगलामां।
पाठक गण को चाहिये की प्रत्येक पूजा अराधाना ऐवम प्रयोग के पशच्यात इन अराधनओ मै हुइ त्रुटियों के लिये इष्ट देव, देवियो से छमा याचना अनिवार्य तोर पर दुहराये, अन्यथा हो सकता है कि "लेने के देने" कि नौबत आ जाये ।
पाठक गण को चाहिये की प्रत्येक पूजा अराधाना ऐवम प्रयोग के पशच्यात, उप्युक्त शांति पाठ अवश्यमेव करे जिससे कि जो वातावरण मै आई अनावश्यक बद्लाव, जो आपकि अराधना से उत्पन्न हुये है, वो शांत हो जाये ।
यहां मुहैया सूचना सिर्फ सर्वजनिक माध्यमों ऐवम आधारो पर निर्भर है , मान्यताओं और आधारो पर संकलित इन जानकारियों की सत्यता, सटीकता ओर प्रमानिकता पर पाठक गण अपने खुद के विवेक, ग्यान ऐवम विशेषज्ञ से सलाह पर ही प्रयोग मै लाये । यहां यह बताना जरूरी है कि 'इस " DarshnikAnugrah channel"किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ धार्मिक मामलों के जानकारों एवं ज्योतिष सलाहकारों से सलाह उपरांत ही इस प्रक्रिया का प्रयोग करे इस विडियो मे दी गयी जानकारी सिर्फ सूचनार्थ दी जा रही है,
पुनश्च इस विडियो में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।प्रयोग ओर सावधानिया आप स्वयम पर निर्भर है
यह भी जानिए :-
(कृपया अधिक जानकारी एकत्र करे, अगर कोई त्रुटी या विवादित आलेखन है तो कृपया सूचित करे, धन्यवाद)
#DarshnikAnugrah #दार्श्निकअनुग्रह
माँ #बगलामुखी जयंती ऐवम लाभकारि मंत्रदि Maa #baglamukhimata Jayanti and beneficial mantras

Пікірлер
Life hack 😂 Watermelon magic box! #shorts by Leisi Crazy
00:17
Leisi Crazy
Рет қаралды 21 МЛН
Kali Mantra Jaap 108 Repetitions ( Dus Mahavidya Series )
20:49
Chant Central
Рет қаралды 14 МЛН
Sampoorna Rudrabhishek Ashtadhyayee By Pandit Rambhau Bhatta, Pandit Radheyshyam Shashtri
1:11:30
Life hack 😂 Watermelon magic box! #shorts by Leisi Crazy
00:17
Leisi Crazy
Рет қаралды 21 МЛН