Рет қаралды 1,650
#baglamukhikavach #tabij #baglamukhi #motivation
माँ बगलामुखी ब्रह्मास्त्र महाविद्या की अपार शक्ति से परिपूर्ण जीवन की आंतरिक और बाहरी सम्पूर्ण समस्याओं को तत्काल परिवर्तित कर
दैने का अद्भुत और आश्चर्य भरा अद्वितीय सुरक्षा कवच
सिद्ध श्रीं बगलामुखी कवच
•शत्रु बाधा रक्तबीज की तरह जब बढने लगी हो।
• निरन्तर बीमार रहना और दवाई से ठीक ना होना
• कर्ज भार से जब आपकी प्रतिष्ठा चरमरा रही हो ।
• जी तोड परिश्रम के बाद भी यदि लक्ष्मी रूठ गयी हो।
• अपना ही खून (सगे सम्बन्धी) खून के प्यासे हो रहे हो।
• सगे संबंधी या मित्र भी मूंह चुराने लगे हो।
• बनते कार्य बिगड जाते हो
• विवाह में बात बन-बनकर बिगड जाये।
• व्यर्थ की चिंताओं से मानसिक तनावों से घिर गये हो।
• पत्नी कें साथ गर्भपात की स्थति बनना।
• अधिकारियों से विपरीत परिस्थिति बने रहना |
ऐसा रोग जो डाक्टरों की समझ में न आ रहा हों।
या फिर झगडे झंझटो में बार बार फंस जाना, मुकमदे बाजी जैसी बातों के पीछे गम्भीर तांत्रिक प्रयोग छुपे होते है।
तंत्र की सैकडो पद्धतियां है जिसमें से किस पद्धति से प्रयोग कराया गया है, उसे समाप्त करने के लिये संस्थान के माँ बगलामुखी सिद्धगुरू साधक ,दिव्य सदगुरुदेव ,संत ऋषि मुनियों द्वारा माँ बगलामुखी महा अनुष्ठान करके माँ बगलामुखी ब्रह्मास्त्र कवच को सिद्ध कर उपलब्ध कराने का लोकहितार्थ प्रयास............
(न्यौछावर) - 3100/- मात्र जो वास्तव में अनुष्ठान का व्यय मात्र ही है।
माँ बगलामुखी को प्रसन्न करने कें लिये अदभुद कवच गले अवश्य धारण करें
माँ बगलामुखी शक्ति सिद्धपीठ सावंगी जिला बैतूल मध्यप्रदेश
आचार्य रविन्द्र जी - 9806284177
(स्त्री पुरुष बच्चों कें लिये सामान उपयोगी )