Рет қаралды 1,846,400
5 and 6 अक्टूबर 2022 का सत्संग भंडारा कोटा सतगुरु रविदास आश्रम नागल सहारनपुर ||
अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन उन शुक्रताल धाम के तत्वधान में
जिसका live परशरण आप देख रहे है || सतनाम सतगुरु समनदास यूटुब चेनल पर |
नागल. अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्तवाधान में सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के आशिर्वाद से 27 वा वार्षिक सत्संग व भंडारा धूमधाम से आयोजित किया गया।
सत्संग का शुभारम्भ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज, सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज व बाबासाहब डॉ० अम्बेडकर जी के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर गुरु वंदना से किया गया।
कार्यक्रम की उपाध्यक्षता करते हुए सत्संग में गुरु गद्दी शुक्रताल धाम से पधारे महात्मा श्री गोरधन दास जी महाराज ने कहा कि सतगुरु के बिना मनुष्य जीवन अंधकारमय है क्योंकि सतगुरु ही अंधेरे से प्रकाश की ओर अग्रसित करते है। उन्होंने कहा कि सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज ने आजीवन सतगुरु रविदास जी महाराज के ज्ञान को जन जन तक पहुंचाकर मानव जीवन का उद्धार किया है जिनकी बदौलत आज उनके शिष्य अनेकों क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने सभी से गुरुजी के बताए रास्ते पर चलकर गंदे खान पीन जैसे मांस मदिरा छोड़ने की बात कहते हुए निर्माणाधीन गुरु गद्दी शुक्रताल में सहयोग करने की बात कही।
संत शिरोमणि सतगुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान श्री चरण छू गंगा खुरालगढ़ साहिब से पहुंचे संत सतविंदर हीरा जी महाराज ने संगत को निहाल करते हुए बताया कि सतगुरु रविदास जी महाराज के ऐतिहासिक धर्म स्थानों की खोज कर सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज ने हम सभी को रूबरू कराया है जिनका संपूर्ण जीवन मानव जीवन के कल्याण को समर्पित रहा है। यही कारण है कि आज दुनिया में सतगुरु रविदास जी महाराज व सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज का नाम बड़ी श्रद्धा से लिया जाता है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए एसडी गौतम ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए सभी से अपने महापुरुषों के पदचिन्हो पर चलकर शिक्षित होकर कामयाब होने की बात कही।
इस दौरान महात्मा सोनू दास, संत प्रधुमन दास, महात्मा राजकुमार दास ब्रह्मचारी, महात्मा प्रताप दास, महात्मा राजकुमार दास, महात्मा काशीदास, संत विनोद बीडीसी, महात्मा प्रेमदास, महात्मा संजय दास आदि ने भी विचार रखे।
इस अवसर पर नरेश गौतम, अजब सिंह, पप्पू पार्षद, रजनीश उजाला, रामपाल सिंह गौतम, मेहरसिंह, शिवकुमार चेयरमैन, महेंद्र सिंह, मेघवाल प्रधान, अभय दास, नेत्रपाल, मानसिंह, धर्मपाल दास, इसमदास, गुरमेल दास, बुल्ला शाह, सोनू कुमार, कालादास, सुनील कुमार, स्वराज दास, मुनेश प्रधान, संदीप प्रधान, लेखराम प्रधान, राजेंद्र, सुमित कुराली, मा० विपिन कुमार, नरेश कुमार, धन्नू भगत, एड० रोहित मौर्य, अरुण गौतम, सतविंदर, शुभम, किशनदास, मूलचंद चौहान, जगराम दास, मांगेराम, हरिदास, अतर सिंह, जितेंद्र, राजेश व प्रेम समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।
सतगुरु समनदास जी महाराज के आशिर्वाद से आपकी सेवा में हमेसा👌-🎤🎧🎥📷🌟
सम्पर्क करे हमारे मोबाइल न09358190235 हे आपका अपना चैनल (सतगुरु समनदास )के नाम से सतगुरु रविदास मिशन गद्दी उन। शुक्रताल धाम के सभी
बानी व् भजन इस चैनल पर मिलेंगे (हमारे यहां अपनी आवाज में बानी या भजन ,व् गीत हरियाणवी संगीत की लिए ट्रेक भी बनाये जाते हे (हमसे सम्पर्क करे --Whatsap N0.&Mob.No. 9358190235,ll
0 टिप्पणियां
• देश न चलेगा संविधान के... New Song Baba sahab ji ka
बहन मीनू गौतम जी आप को दिल की गहराइयों से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
परमपूज्य बाबा साहेब डा अम्बेडकर जी के चरणों में कोटि कोटि नमन