Рет қаралды 617,238
मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो | Mere Satguru Ji Tussi Mehar Karo | Nirankari Bhajan | Nirankari Geet
सन्त निरंकारी मिशन कोई प्रचलित धर्म या सम्प्रदाय नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक विचारधारा है। सन्त निरंकारी मिशन निराकार-प्रभु की जानकारी प्राप्त करने के बाद भक्ति करते हुए मर्यादित जीवन जीने की एक पद्धति है।मिशन परमपिता परमात्मा का घट-घट में दर्शन करा कर विश्व-बन्धुत्व की स्थापना कर रहा है। ब्रह्म का ज्ञान प्रदान करने वाली विभूति सद्गुरु है। ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति के बाद जो व्यक्ति निरंकार का कण-कण में दर्शन करके निरंकार के सुमिरण में, सत्य के ज्ञाताओं की संगति और प्राणी मात्र की सेवा में तल्लीन रहता है उसे हम ” निरंकार ” कहते हैं।
Songs:- Mere Satguru Ji Tussi Mehar Karo
-
#nirankaribhajan #nirankarisong #nirankarigeet #nirankaribhajan2025 #nirankarivichar #nirankari #santnirankarimission#nirankarisongs#nirankaribhajan2025
*******lyrics************
मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो,
मैं दर तेरे ते आई हुई या,
मेरे कर्मा वल ना वेख्यो जी,
मैं कर्मा तो शरमाईं हुई या,
मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो,
मैं दर तेरे ते आई हुई या ||
जो दर तेरे ते आजांदा,
ओह असल खजाने पा जांदा,
मैंनू वी खाली मोड़ी ना,
मैं वी दर ते आस लगाई हुई या,
मेरे कर्मा वल ना वेख्यो जी,
मैं कर्मा तो शरमाईं हुई या ||
तुसी तारणहार कहोंदे हो,
डूबेया नु बन्ने लोंदे हो,
मेरा वी वेडा पार करो,
मैं वी दुःखीयरण आई हुई या,
मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो,
मैं दर तेरे ते आई हुई या ||
सब संगी साथी छोड़ गये,
सब रिश्ते नाते तोड़ गए,
तू वी किदरे ठुकरावीं ना,
ए सोच के मैं घबराईं हुई या,
मेरे कर्मा वल ना वेख्यो जी,
मैं कर्मा तो शरमाईं हुई या ||
मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो,
मैं दर तेरे ते आई हुई या,
मेरे कर्मा वल ना वेख्यो जी,
मैं कर्मा तो शरमाईं हुई या,
मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो,
मैं दर तेरे ते आई हुई या ||