Рет қаралды 245
अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, इंदौर द्वारा मध्यांचल स्तरीय अणुव्रत कार्यशाला "अणुव्रत कार्यकर्ता प्रशिक्षण एवं प्रभावी संस्था संचालन" का अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ. मुनिश्री अभिजीत कुमार जी व मुनिश्री जागृत कुमार जी के सान्निध्य में एवं अणुविभा अध्यक्ष श्री प्रतापसिंह दुगड़ की अध्यक्षता में हुआ आगाज
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर, महामंत्री श्री मनोज सिंघवी, पूर्व अध्यक्ष श्री संचय जैन, संगठन मंत्री श्रीमती साधना कोठारी, इंदौर समिति के अध्यक्ष श्री मनीष कठोतिया, मंत्री श्री प्रकाश बैद की रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में अणुविभा से श्री सुरेश कोठारी , श्री निलेश पोखरना एवं अणुव्रत समिति इंदौर के कार्यकर्ता रहे उपस्थित