Рет қаралды 9,806
महाकाल मंदिर में चल रहे शिवनवरात्रि उत्सव में दूसरे दिन भगवान महाकाल ने शेषनाग धारण कर भक्तों को दर्शन दिए। सुबह मंदिर के नैवेद्य कक्ष में चंद्रमौलेश्वर का एवं कोटितीर्थ कुंड पर कोटेश्वर महादेव का अभिषेक-पूजन कर 11 ब्राह्मणों ने गर्भगृह में एकादश-एकादशनि लघुरूद्र पाठ किया। भोग आरती दिन में की गई। पश्चात संध्या पूजा दोपहर में हुई। लाल रंग के वस्त्र पहनाए। भांग व सूखे मेवे का शृंगार किया और बाबा को चांदी का शेषनाग, मुकुट, मुंडमाला, फलों की माला धारण कराई। श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़े।