Рет қаралды 278
माघ महीने की अमावस्या को मौनी अमावस्या का दिन होता है. इस दिन को लेकर ये मान्यता है कि इस दिन ब्रह्माजी ने स्वयंभुव मनु को उत्पन्न कर सृष्टि बनाने का काम शुरू किया था, …..इस दिन लोग मौन व्रत रखकर स्नान व दान करने का काम करते हैं। माना जाता है की इस दिन मौन रहकर किसी भी तीर्थ स्थल में किए गए स्नान, व्रत और दान से मिलने वाला पुण्य कभी खत्म नहीं होता है.,अलावा इसके इस दिन मौन रहकर ईश्वर का मानसिक जाप करने से कई गुना ज्यादा फल मिलता है. जो लोग डर, वहम या मानसिक अस्थिरता का सामना कर रहे हैं, उनके लिए मौनी अमावस्या का दिन बहुत ही लाभकारी होता. माना जाता है की इस दिन ध्यान करने से मानसिक शांति के साथ स्वास्थ्य में भी सुधार होता है. यह साधना ज्ञान और सकारात्मक उर्जा प्राप्त करने का उत्तम उपाय है.
Mahakumbh 2025, maha kumbh, mauni amavasya 2025, shahi snan, महाकुंभ, महाकुंभ 2025, शाही स्नान, मौनी अमावस्या #mauniamavasya #mahakumbh2025 #shahisnan2025