Рет қаралды 64,091
Song Name : Main Jatt Yamla Pagla Deewana
Singers : Mohd. Rafi
Music : Laxmikant-Pyarelal
Lyrics : Anand Bakshi
Movie : Pratiggya - 1975
Mood : Romantic
Movie/Album: प्रतिज्ञा (1975)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मो.रफ़ी
मैं जट यमला पगला दीवाना
हो रब्बा इत्ती सी बात ना जाना
के के के, ओ मैनू प्यार करती है
साडे उत्ते ओ मरदी है
उसने तो कहा हर बात को इशारे में
दीया भी जला के रखा रातों को चौबारे में
रेशमी दुपट्टा फेंका पींग के हुलारे में
मेले में अकेले बीच बाज़ार सारे में
कौन सा बनाया न बहाना, बहाना,बहाना
मैं जट यमला पगला...
ऐसा नहीं होता तो वो ऐसे शरमाती ना
मुझे आते देख सड़क पे भाग जाती ना
ज़ुल्फ़ों के घूँघट में मुखड़ा छुपाती ना
छोटी सी उमर में वो जान को लगाती ना
प्रेम का रोग पुराना, पुराना, पुराना
मैं जट यमला पगला...