ओम शांति 🙏 आप दीदी मेरे लिए महान हैं 🙏 और सदा महान ही रहेंगे,पर मैं मुरली में आपके जैसे मीठे मीठे तरीके से नहीं पढ़ पाती, इसलिए ओंरो के समक्ष मुझे मुरली पढ़ने में जरा हिम्मत बार बार बनानी पड़ती है 🙏😊 और जब मैं अपनी पढ़ी हुई मुरली को आपकी के द्वारा पढ़ी जा रही मुरली से कम्पेयर करती हूं तो लगता है 🙏 अभी भी मुझमें कई कमी, कमजोरियां हैं 😊 ओम शांति 🙏🙏 नहीं तो मुझे तो मुरली इतनी प्यारी लगती है 🙏🙏 जैसे मीठे मीठे शिव बाबा को अपने मीठे मीठे प्यारे प्यारे बच्चे लगते हैं, मुझे नहीं पता कि मैं और मुरली में आगे बड़ भी पाऊंगी या नहीं, शाय़द बाबा को याद करते करते आत्मा जरूर एक दिन इस देह को छोड़ देगी ओम शांति 🙏 ओम शांति ओम शांति 🙏😊
@Rama-j5v8 ай бұрын
Good morning om Shanti mere meethay baba n didi ji ❤❤❤
@LeenaSaxena-g4u8 ай бұрын
ओम शांति 🙏 बाबा के बच्चे मंसा वाचा कर्मणा में भी बाबा के बताये श्रीमत पर चलते हुए एक दूसरे का भला सिर्फ और सिर्फ भला ही चाहते हैं 😊 क्योंकि बाबा की दीं हुई सर्व प्राप्तियां हमारे अंदर शब्दों का भी विकर्म नहीं बनने देती हैं 😊 ओम शांति 🙏