Рет қаралды 294,789
गौक्रीट से नेचुरल-इकोफ्रेंडली घर कैसे बनाएं, गोबर-मिट्टी का जादू जान बचाएगा । Shivdarshan Malik ।
....
हरियाणा के रोहतक में रहते हैं डॉक्टर शिवदर्शन मलिक, जो कैमेस्ट्री विषय में पीएचडी कर चुके हैं औऱ वर्षों से गोबर-मिट्टी पर प्रयोग कर रहे हैं। इन्हीं प्रयोगों के आधार पर इन्होंने वैदिक प्लास्टर और गोबर-मिट्टी से बनी ईटें यानी गौक्रीट का आविष्कार किया है। इन दोनों ही चीज़ों के दम पर वो पुरातन भारतीय पद्धति से घर बनाने पर ज़ोर देते हैं। जहां एक तरफ दुनिया हाईराइज़ बिल्डिंग के पीछे भाग रही है, वहीं डॉक्टर मलिक नेचुरल एवं इकोफ्रेंडली होम्स की वकालत करते हैं, क्योंकि ये बीमारियों से बचाते हैं और प्रकृति के लिए भी लाभदायक हैं। अगर आप गोबर-मिट्टी और गौक्रीट के जरिए नेचुरल होम्स बनाना चाहते हैं, तो डॉक्टर मलिक की तकनीक आपके काम आ सकती है। डॉक्टर मलिक इस तकनीक की ट्रेनिंग भी देते हैं। इस वक्त वो हरियाणा के भिवानी में एक वैदिक ग्राम बना रहे हैं, जहां गौक्रीट और बांस का उपयोग किया जा रहा है। यहां पहुंचकर माटी इंडिया ने उनसे कई विषयों पर विस्तार से बातचीत की है। नीचे डॉक्टर मलिक का नंबर और ई-मेल दिया गया है। डॉक्टर मलिक को कॉल न करें, सिर्फ वॉट्सऐप पर वॉयस मैसेज ही भेजें।
...
Email- dr.s.d.malik@gmail.com
Mobile- 9812054982, 918168106318 (कॉल न करें, वॉट्सऐप संदेश ही भेजें / Don't call send only voice massage)
...
#naturalhome #ecofriendly #vedic #vedicplaster #vedicpaint #desicow #cowdung #cobhouse #mittikeghar #gircow #shivdarshanmalik #dairycattle #matiindia #dairyfarming