Рет қаралды 144
माघ माह की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं, जो कि बहुत ही विशेष मानी जाती है. आज यानी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या मनाई जा रही है. इस बार की मौनी अमावस्या बेहद खास है, क्योंकि प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान किया जा रहा है. धार्मिक मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन नदी का जल अमृतमय हो जाता है, इसलिए इस दिन स्नान करने का खास महत्व माना जाता है.
#nagasadhu,#india,#kumbhmela,#hindu,#aghori,#mahakal,#aghoribaba,#ujjain,#incredibleindia,#somnath,#uttarpradesh,#ujjainmahakaal,#kumbh,#ganesha,#ujjainkaraja,#iskcon,#sadhubaba, #varanasi,#aghorisadhu,#hinduism,#photography,#kashi,#photooftheda,#haridwa, #sadhu, #deeptisoniofficial, #khooninaga, #mahakumbh, #kumbhmela, #india, #kumbh, #prayagraj, #instagram, #kumbhsnan, #pankhuriawasthy, #meranaamkaregiroshan, #haridwar, #ganga, #deeptisoniofficial