Рет қаралды 368,317
इस वीडियो में आपने देखा मेहरानगढ़ का दुर्ग जो कि राजस्थान के जोधपुर शहर में स्थित है। जोधपुर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है तथा यह सूर्यनगरी कहलाता है। जयपुर से जोधपुर की दूरी 334 किलोमीटर, उदयपुर से 245 किलोमीटर, और दिल्ली से 560 किलोमीटर है। मेहरानगढ़ दुर्ग की स्थापना 1459 में राव जोधा ने की थी इन्होंने ही जोधपुर को बसाया था। मेहरानगढ़ का दुर्ग काफी बड़ा और विशाल दुर्ग है और काफी उचाई पर स्तिथ है। यह दुनिया के सबसे अच्छे दुर्ग में से एक है। मेहरानगढ़ दुर्ग में मुख्य आकर्षण शीश महल, फूल महल, मोती महल, झांकी महल, तखत विलाश और तोपखाना है। मेहरानगढ़ दुर्ग का रख रखाब यहां का मेहरानगढ़ ट्रस्ट करता है और यह यहां के राजा की निजी संपत्ति है। मेहरानगढ़ दुर्ग का समय सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक का है। और दुर्ग का प्रवेश शुल्क 200 रुपये है।
अगर आपको यह वीडियो पसंद आये तो इसे like Share और चैनल को Subscribe करना न भूले, आप अपना सुझाव Comment करके दे!
धन्यवाद.
My instagram link - 👇
/ manishsolankivlogs
#jodhpur
#mehrangrahfort
#rajasthan
#india
#manishsolankivlogs
#travel
#tourism
#vlog