बैकग्राउंड में ऑलरेडी इतना ज्यादा शोर है साथ ही आपने जो म्यूजिक सेलेक्ट किया है वो दिल मे उतरने की जगह सरदर्द कर रहा है, इसके साथ ही पूरी वीडियो में खुद आपकी आवाज कम से कम 3 मर्तबा change हुई मानो जैसे कोई मुख्तलिफ शख़्स ने कहानी सुनाना शुरू कर दी,यकीनन एडिटिंग सही से नही होने की वजह से ऐसा हो रहा है। आप अपनी आवाज़ को बैकग्राउंड में चलने वाले music से loud रखिये और किसी ऐसी जगह जाकर वीडियो बनाएं जहां सिवा आपकी आवाज के किसी और चीज़ की आवाज़ ही न हो। उम्मीद है आगे आपकी वीडिओज़ में तेज़ी से सुधार देखने को मिलेंगे। Taj from India❤