Рет қаралды 425,834
#RoadTripIndia #DelhiToLondon #AdventuresOverland
अगर आप दुनिया घूमने का शौक रखते हैं तो आपके लिए एक अनोखा मौका इंतजार कर रहा है। दुनिया घूमने की बात सिर्फ कहावत में सुनी जाती है आमतौर पर यह सपना सभी का होता है। इस Dream Drive की शुरुआत 2 लोगों ने की है। इन दोनों के नाम ड्राइविंग के लिए पहले से ही कई लिम्का बुक रिकॉर्ड और गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यह लोग गाड़ी से लंदन तक ड्राइव करके जाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं और अब इनकी ''एडवेंचर टूर ट्रैवल कंपनी'' दिल्ली से बस के द्वारा लंदन तक टूर पैकेज शुरू करने जा रही हैं जिसमें 18 देशों से होते हुए यह बस 70 दिनों के बाद लंदन पहुंचेगी। यह पूरा सफर लग्जरी बस में तय होगा। बस को इतना लग्जरी बनाया जाएगा कि उसमें सफर करने वालों को थकान बिल्कुल भी नहीं होगी साथ ही बस में खाने पीने की पूरी इंतजाम होगी और वहीं टूर के दौरान ठहरने के लिए जिस होटल का इंतजाम किया जाएगा वह कम से कम 4 सितारा या पांच सितारा होटल होगा। आइए खुद इन्हीं से सुनते हैं के यह ड्रीम ड्राइव किस तरह से काम करेगा।
To Subscribe on KZbin:
/ punjabkesaritv
Follow us on Twitter :
/ punjabkesari
Like us on FB:
/ pkesarionline