Рет қаралды 834,713
Mind Stick : Scientific Experiment of Success |दृष्टि बदलने से सृष्टि बदल जाती है| Harshvardhan Jain
-
-
Vision gives reason to work with focused mindset. Change your attitude towards your goal, your goal will become easier to achieve. You're the creator of your destiny. You have the ability to create your own identity and destiny.
सोच बदलने से सपने बदल जाते हैं, सपनों से भविष्य के परिणाम बदल जाते हैं | उसी प्रकार नजर बदलने से नजरिया बदल जाता है, नजरिया बदलने से नजारे बदल जाते हैं | आप जैसे विचार बनाते हैं, वैसी ही विचारधारा बन जाती है | सफल लोग अपनी सोच बदल कर पूरी दुनिया के सोचने के तरीके को बदल दिया करते हैं |
दुनिया विचारों से चलती है | जो व्यक्ति अपने विचारों को हथियार बनाकर कदम बढ़ाते हैं, वे अपने विश्वास को सीढ़ी बनाकर सफलता के आसमान में उड़ान भरते हैं | जिस प्रकार वैज्ञानिक बार-बार प्रयोग करके परिणाम बदल देते हैं, उसी प्रकार सफल लोग बार-बार प्रयास करके परिणाम बदल देते हैं | सफलता प्रयास का ही परिणाम होती है |
सफल लोग अपनी नजर उठा कर आसमान की तरफ देखते हैं, तो उनके सपने बड़े हो जाते हैं और जिसके सपने बड़े हो जाते हैं उसकी दुनिया ही बड़ी हो जाती है | आपका दिमाग वह मशीन है जो दुनिया की सारी मशीनों को फेल करके अपनी वाइब्रेशन को दुनिया में फैला देता है क्योंकि दृष्टि बदलने से सृष्टि बदल जाती हैं | यह एक लाइन नहीं है, सफलता की पाइप लाइन है |
My Life Changing Books & Essential:
----------------------------------
www.amazon.in/...
CONTACT WITH US:
---------------------------------
Email ID:- highcaliberindia@gmail.com
Mobile No:- +918824183845
Follow Our Official Social Media Pages: -
------------------------------------------------------------------
Instagram : / harshvardhanjainofficial
Facebook : / harshvardhanjainofficial
Tweeter : / crownhvj
For join Membership Link :
/ @harshvardhanjain
Website : www.harshvardhanjain.in
! आव्हान ! प्यासे का नदी से मिलना तय है |