Рет қаралды 1,935
मऊ जिले में बहुजन कलाकार यूनियन द्वारा आयोजित मिशन प्रीमियर लीग की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें मिशन के लगभग 30 कलाकारों ने हिस्सा लिया। बहुजन कलाकार यूनियन के संस्थापक राष्ट्रीय मिशन गायक रविराज बौद्ध ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सिर्फ मिशन कलाकार जैसे गायक, वादक, डांसर, गीतकार, म्यूजिक डायरेक्टर, यूट्यूबर, इंस्टाग्राम क्रिएटर आदि ही भाग ले सकते हैं। MPL कराने का मुख्य उद्देश्य बहुजन कलाकारों को एक करके आपसी भाईचारा, एकता और प्रेम को बढ़ावा देना है। MPL मार्च के 21, 22 और 23 तारीख को जिला मऊ के मुहम्मदाबाद गोहाना नार्मल के मैदान में होने वाला है। बहुजन कलाकारों के फैंस अपने सुपरस्टार्स को घर बैठे रविराज बौद्ध ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट खेलते हुए देख सकते हैं।