Рет қаралды 133,858
A devotional program wherein the 'Guru' transfers the divine energy of into the heart, soul and body of his disciple.
बागेश्वर धाम सरकार की स्थापना का समय मूलतः पता नहीं है सर्व प्रथम ये जानना जरुरी है की बागेश्वर सरकार (चमत्कारिक हनुमान मंदिर) है कौन? बागेश्वर धाम भूत भवन महादेव और हनुमान जी महाराज की कृपा से गाँव गढ़ा में स्थित है | लोगो का मानना है की यह चंदेल कालीन सिद्ध पीठ है सन १९८६ में ग्राम वासियो द्वारा मंदिर का जिर्णो्धार कराय गया था उसके बाद सन १९८७ के बीच में ग्राम गढ़ा के सुप्रसिद्ध विद्वान हमारे बब्बा जू श्री सेतुलाल जी महाराज उर्फ भगवानदास जी महाराज निर्मोही अखड़ा चित्रकूट से दीक्षा प्राप्त करके बागेश्वर धाम महाराज की प्रेरणा से संत एवं सेवक पुजारी के रूप में यहाँ बैठे पूज्य महाराज श्री बाबा जी द्वारा सन १९८९ में एक विशाल यज्ञ आयोजन करवाया गया था बागेश्वर धाम हनुमान जी पूर्व से ही एक न एक चमत्कार नित्य करते रहते थे परन्तु १९८९ के यज्ञ के बाद शैने-शैने बागेश्वर धाम सरकार हनुमान जी की महिमा सर्वत्र पहुंच ने लगी|
पूज्य बब्बा संत सेतुलाल गर्ग जी महाराज के सकेतवास होने के बाद ९ वर्ष की आयु से ही बाल्य अवस्था से बागेश्वर धाम हनुमान जी में निष्ठां रखने वाले व सेवा करने वाले महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी महाराज के ऊपर हनुमान जी महाराज की प्रत्यक्ष कृपा है बागेश्वर धाम सिद्धपीठ के आश्रम पर आदिकाल से ही मानव जीवन की दैहिक , दैविक, भौतिक समस्याओ का समाधान होता रहा है हनुमान जी महाराज के आदेशानुसार २०१२ से बागेश्वर धाम सिद्धिपीठ आश्रम पर दरवार लगा कर भक्तो की समस्याओं का निराकरण प्रति शनिवार को हमारे श्री धीरेन्द्र कृष्णा गर्ग जी महाराज की कृपा से होता है शैने-शैने बागेश्वर धाम पर लोगो की सभी समस्याओ का निराकरण एवं मनोकामनाएं पूर्ण होने लगी और भक्तो का तांता लगने लगा|
सन २०१६ में भक्तो के आग्रह पर हनुमान जी महाराज की आज्ञा से आश्रम का भूमि पूजन किया गया एवं साथ ही पूज्य महाराज श्री धीरेन्द्र जी ने श्री बागेश्वर धाम हनुमान जी के आदेश से हनुमान जी महाराज की सेवा एवं समाज सेवा एवं सनातन धरम की आजीवन सेवा करने का संकल्प लिया| आजमिति तक सप्मपूर्ण भारत वर्ष के साथ ही नेपाल, अमेरिका से भक्त आकर के हनुमान जी महारज की कृपा प्राप्त करते है |