त्रिवार भिक्खू संघाला वंदन नमो बुद्धाय नमो धम्माय नमो संघाय जय भीम जय संविधान साधू साधू साधू
@MADANSINGH-mn6zv Жыл бұрын
पूज्य भंते जी को कौटी कौटी वंदामि आपको शीघ्र अतिशीघ्र निब्बाण की प्राप्ति हो, आप दीर्घायु हो चिरायु हो, साधू साधू साधू,
@OmrajMeshram-r9t17 күн бұрын
पूजनीय वंदनीय भिक्खू संघाला त्रिवार वंदन पूज्य भंतेजी कोटी कोटी वंदामी आपको शीघ्र अति शीघ्र निबांध की प्राप्ती हो आप दीर्घ आयुष्य हो चिराई हो जय भीम जय संविधान साधू साधू साधू
May Evil thoughts, belief and actions of political leader's of India go away instantly.. as the natizens are suffering at the hands of such political leaders..!!!
और अनुभव कहता है है अगर आपके पास दो ही विकल्प है? केंसर और सिर दर्द, तो सिर दर्द चुनने में समझदारी है, क्योंकि सिरदर्द आसानी से मिट सकता है। दलित समाज के पास चुनाव करने के लिए राष्ट्रीय कक्षा के दो ही राजकीय पक्ष है, अगर दोनों खराब लगते है, तो दोनों में से कम खराब को चुनना। तीसरे को वोट देने से वोट व्यर्थ जाएगा, इतना ही नही ज्यादा खराब पक्ष जीत जाएगा। तुम्हारा नेता, मुड़ीवादी, जातिवादि, धार्मिक कट्टरता फैलाने वाला नही होना चाहिए। तुम्हारा नेता गरीब और सामान्य जनता का मित्र होना चाहिए, धनपतियों का नही। गांधीजी के साथ बाबा साहब को कितना ही मतभेद था लेकिन वे उनकी हत्या नही करते थे, न करवाते थे, ना ही हत्या करने वाले का समर्थन करते थे। उनकी हत्यारा के समर्थक देश के किए अहितकारी होंगे। दो चेहरे वाले व्यक्ति और संगठन से सावधान रहना।