Рет қаралды 11,701
जल जीवन मिशन में पाइप लाइन डालने हेतु भारत की सर्वश्रेष्ठ मशीन यह मशीन सेंटर और साइड दोनों जगह पर चलती है यह मशीन डेल्टा कंपनी की बनाई हुई है जो कि भारत की सबसे अच्छी मशीन बनाने वाली कंपनी है । जय मशीन दो जगह पर चलती है इसको सेंटर या साइड पर सेट किया जा सकता है यह मशीन 8 इंच तक चौड़ाई करती है जय मशीन 15 इंच तक चौड़ाई की नाली बना सकती है। यह मशीनें हनुमानगढ़ राजस्थान में बनती हैं आपने ये मशीनें पूरे भारत में आर्डर करके मंगवा सकते हैं इस मशीन के सभी स्पेयर पार्ट्स थोक के भाव में उपलब्ध हैं। इन मशीनों को बनाने के लिए बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी के गियर बॉक्स का उपयोग किया जाता है टाटा के ट्रक के हैवी ड्यूटी गेर बॉक्स और एक्शन लगाए जाते हैं इस मशीन को आप 35 हॉर्स पावर से लेकर 60 हॉर्स पावर तक सभी प्रकार के ट्रैक्टरों के साथ चला सकते हैं। इस मशीन में 12 4 28 साइज के ट्रैक्टर के टायर लगे होते हैं जो की बेहतरीन एक्शन फोर्स प्रदान करते हैं l इस मशीन में पूर्णतया स्वदेशी डायमंड इंडिया कंपनी की चेन लगी होती है जो कि भारत की सबसे बड़ी चयन निर्माता कंपनी है। इस मशीन में स्प्रिंग स्टील के दांत लगे होते हैं और वह 10.9 हार्डनेस के नट बोल्ट के साथ कैसे हुए होते हैं।
इस प्रकार की मशीनें भारत के विभिन्न राज्यों में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन में काम दे रही हैं। बिहार आसाम झारखंड उत्तर प्रदेश आसाम मध्य प्रदेश पंजाब राजस्थान गुजरात इत्यादि राज्यों में हजारों की संख्या में यह मशीनें चल रही है।
राष्ट्रीय जल जीवन मिशन में इस प्रकार की मशीनों द्वारा लाखों किलोमीटर पाइप अभी तक डाली जा चुकी है।
अगर आप इस प्रकार की मशीन लेने के इच्छुक हैं तो आप इन नंबरों पर व्हाट्सएप पर मैसेज करें आपको रेट और उनके वीडियो प्राप्त हो जाएंगे।
एमसी में महिंद्रा सोनालिका स्वराज जॉन डियर सभी प्रकार के ट्रैक्टरों पर चल जाती है।
इस मशीन को चलाने के लिए ट्रैक्टर को स्टार्ट करना होता है ट्रैक्टर का गियर नहीं लगाना होता है मशीन में ट्रांसमिशन लगी हुई है जो उसके घर से मशीन आगे बढ़ती है ट्रैक्टर को हमेशा न्यूटन में रखना होता है ट्रैक्टर का आरपीएम 1500 रखना होता है।