Рет қаралды 1,821
#नीलिमाशर्मा की कहानी-अंतर्यात्रा
Neelima Sharrma ki kahani
Audio Story
हिन्दी कहानी
#स्वर-सीमा सिंह
देहरादून/ मुजफ्फरनगर की नीलिमा शर्मा पुरवाई पत्रिका की उपसंपादक है । उनका एकल कहानी संग्रह कोई खुशबू उदास करती है और कविता संग्रह शनिवार के इंतजार में शिवना प्रकाशन से प्रकाशित हो चुका है । मुठ्ठी भर अक्षर, लुकाछिपी, खुसरो दरिया प्रेम का,मृगतृष्णा,तन पिंजरा मन बांवरा, पुरवाई कथामाला भाग एक और दो का संपादन किया। डिजिटल साहित्य के प्रथम उपन्यास की अवधारणा, संयोजन, संपादक करते हुए तेरह लेखिकाओं के साथ सहलेखन किया। पुरस्कृत उपन्यास हाशिए के हक का संपादन सहलेखन भी उन्होंने चार लेखिकाओं के साथ मिलकर किया।