Рет қаралды 1,177,373
कक्षा 11 वीं के छात्र-छात्राएं निकिता जोशी, बबीता रावत, सोनम कलूरा, दिव्या तोमर, गौरव पाल, आयुष जोशी, मो0 मोइन, आयुष यादव और नितिन कुमार ने संयुक्त रूप से “नशामुक्त राष्ट्र का निर्माण” पर एक नाटक प्रस्तुत किया| इस नाटक के माध्यम से बताया गया कि आज विश्वभर के अनेक लोग इन नशीले पदार्थो का सेवन कर रहे है। आज नवयुवकों, स्कूलों और कॉलेजों में पढऩे वाले बालकों में इस दुर्व्यसन ने अपने पैर जमा लिए है। इसके सेवन से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार से असामान्य बन जाता है। यह एक सामाजिक बुराई है, जिसे न केवल कानून व दण्ड के बल पर दूर करना है अपितु देश की जनता में सामाजिक चेतना, जागृति और हमें एकजुट प्रयास की जरूरत है। इसी संदेश को सभी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए सकारात्मक प्रेरणा के साथ लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने की चेष्टा की गई।