एक कॉमेडी वीडियो ठंड पर भी बनाइये उस वीडियो मे ठंड अधिक होने से दद्दा सुबह नहीं उठते है तो घर वाले दद्दा को उठाते है पर भी नहीं उठने पर घर वाले समझते है की वे मर गये यह बात दद्दा के लड़के अपनी पत्नी को बताते है तो बहुएँ दद्दा के पास आकर बहुत सारा घुँघट करके गले मिलकर रोने लग जाती है बहुत देर रोने के बाद जब दद्दा को ले जाते है तो बहुएँ भी पीछे जाती है बड़ी बहु के हाथ मे मटकी (ठटरी) रहती है कुछ दूर जाने के बाद बड़ी बहु उस मटकी को फोड़ती है और वही बैठ कर बहुएँ गले मिलकर रोने लगती है वैसे ही दद्दा अर्थी पर से उठकर बैठ जाते है इस कॉन्सेप्ट पर आप वीडियो बनाइये ममता जी वीडियो मे बहु रोते समय बहुत सारा घूँघट अवश्य करे इस कॉन्सेप्ट पर आपके वीडियो का इंतजार रहेगा जल्द वीडियो लाइयेगा इस कॉन्सेप्ट पर आप ।🙏🙏