Рет қаралды 8,990
नए साल पर कविता | New Year Poem | Hindi Motivational Poem | Naya Saal Naye Sankalp
चलो इस साल कुछ नयें संकल्प लेते हैं,
बीते साल का दामन छोड़ एक नए सफ़र पर चलते हैं,
ग़लतियों से सीख और कामयाबियों से हौंसला लेते हैं,
चलो नए साल में एक नयीं से उड़ान भरते हैं।
अपने पंखों को थोड़ा सा और फैलाते हैं,
सम्भावनाओं के आकाश को थोड़ा और नापते हैं,
अपनी हिम्मत और मेहनत की पोटली फिर से बांध लेते हैं,
चलो इस साल कुछ नए रास्तों की तलाश करते हैं।
कुछ दम तोड़ते सपनो में फिर से जान भरते हैं,
कुछ पुराने बिखरे हुए से रिश्तों को फिर से जोड़ते है,
गिले शिकवों के झाड़ उखाड़, प्यार के कुछ नए बीज बोते हैं,
चलो इस साल अपने ख़ुशियों के दरख़्त को जी जान से सींचते हैं।
बीते साल की कुछ उदास यादों को अलविदा कहते हैं,
सिर्फ़ ख़ूबसूरत यादों को साथ आने का न्योता देते हैं,
सिसकियाँ छोड़ किलकारियों को संजो लेते हैं,
चलो इस साल जीने का अन्दाज़ कुछ अलग सा रखते हैं।
अपनी सोच और समझ के दायरे को थोड़ा और बड़ा करते हैं,
ना बन कठपुतली किसी के हाथ की चलो अपने मन की करते हैं,
भीड़ का हिस्सा ना बन सही ग़लत का अनुमान रखते हैं,
चलो इस साल अपनी एक राय क़ायम करते है।
खुद के साथ साथ क़ुदरत का भी ध्यान रखते हैं,
थोड़ा सा अपनी जीवन शैली में बदलाव करते हैं,
छोटे-छोटे कदम ही सही, बदलने की कोशिश तो करते हैं,
चलो इस साल कुछ नए से संकल्प लेते हैं।
एक नए जोश और उल्लास के साथ नए साल का स्वागत करते हैं,
बीते साल की महक साथ लिए चलो इसके गले लगते हैं,
करते हैं मन से शांति और अमन की मंगल कामना,
आने वाले सुंदर नववर्ष की सबको बहुत-बहुत शुभकामना।
_____
कुछ और कविताएँ सुनिए 👇
• Motivational Hindi Poe...
-------
Social Media links
abha.mondal.in/
/ theblissfulaura
/ theblissfulaura
/ abhachhavi
/ abha_mondal
-------
Poems Copyright © Abha Mondal
🚫 Please do not repost without my permission.
_____
#newyearpoem #newyear2022poem #newyearresolutions #hindimotivationalpoem #nayesaalparkavita #newyearwhatsappmessages #newyearwishes #theblissfulaura