Рет қаралды 1,143
सीबीआई ने नैक मूल्यांकन में रिश्वतखोरी के खिलाफ नौ राज्यों में छापे मारे, और दस लोगों को गिरफ्तार किया जो कि कुलपति और प्रोफेसर दर्जे के लोग थे, और इनका सरगना जेएनयू का एक प्रोफेसर था। इससे देश में एक बार फिर विश्वविद्यालय, और स्कूल-कॉलेज की मान्यता और मूल्यांकन में चलने वाला परले दर्जे का भ्रष्टाचार चर्चा में आया है। चौथाई सदी से इसी सब गोरखधंधे के गवाह और भुक्तभोगी रहे राजीव गुप्ता लगातार शिक्षा से जुड़े मामलों को देखते हैं। उनसे यह बातचीत बताती है कि न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं, बल्कि राज्य की संस्थाएं भी किस दर्जे की भ्रष्ट हैं।
‘छत्तीसगढ़’ अखबार के संपादक सुनील कुमार के सवालों के जवाब में राज्य के भ्रष्टाचार के कई सनसनीखेज मामले निकले...
#NAAC #assessment #cbi #bribery #university #education #professor #racketeering #jnu