Рет қаралды 10,423
रांची से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर नामकुम नाम की जगह है. यहां पर गुरूवार और रविवार को एक बाज़ार लगता है. इस बाज़ार में आस-पास के गाँवों के आदिवासी पहुंचते हैं. इस बाज़ार की कई ख़ास बातें हैं. लेकिन इस बाज़ार की ख़ास बात ये है कि आप यहां पर सुअर, बत्तख़, मुर्गा या बकरे का मीट ख़रीद कर, यहीं पर पकवा सकते हैं. यहां पकाया गया मीट काफ़ी स्वादिष्ट होता है.