ओवर आॅल बहुत बढिया प्रयास है। कुछ टैक्निकल कमियां हैं जैसे वाॅयस ओवर खतम नहीं हुआ, बैकग्राऊंड म्यूजिक शुरु हो गया। इसके अतिरिक्त वायरलैस माईक की बहुत जरूरत है, कैमरा बोलने वाले से दूर घूमते ही इन-कैमरा माईक से कैच होने वाली आवाज कम हो जाती है। भविष्य में जरूर छोटीमोटी कमियों को दूर कर दिया जायेगा। दिनोंदिन कंटेट अच्छा बन रहा है, बहुत बहुत शुभकामनायें 💐