Рет қаралды 809
IVF process को आसान शब्दों में समझने के लिए डॉ.ममता का ये विडियो पूरा देखें और अधिक जानकारी के लिए कॉल करें: 18003094410
पूरी दूनिया में IVF process कोinfertility के best treatment option के रूप में देखा जा रहा है लेकिन कई लोगों को ये लगता है कि ये processबहुत मुश्किल होता है तो आईए समझते हैं क्या होता है IVF process में....
पहले जानते हैं Natural pregnancy कैसे होती है
महिला के अण्डाशय से एक अण्डा बाहर फेलोपियन ट्यूब में आता है इस दौरान couple के संबंध बनाने पर spermअण्डे को fertilize कर देता है । चार-पांच दिन तक भ्रूण ट्यूब में ही बड़ा होने के बाद यूट्रस में जाकर चिपक जाता है और डिलीवरी तक वहीं पर बड़ा होता है ।
IVF process
वैसे तो IVF process Natural pregnancy के समान ही है लेकिन IVF में भ्रूण बनने का काम labमें होता है । IVF में महिला के गर्भाशय में सामान्य से अधिक अण्डे विकसित करने के लिए कुछ दवाइयां और इंजेक्शन दिये जाते हैं जब अण्डे पूर्ण रूप से mature हो जाते हैं तो उन्हें बाहर निकाल कर lab में रख दिया जाता है। इसके बाद पुरूष पार्टनर से semen sample लेकर अच्छे sperms कोlabमें महिला के अण्डों के सामने छोड़ा जाता है जिससे fertilization कीprocess हो जाती है। तीन-चार दिन भ्रूण को lab में ही विकसित करने के बाद महिला के गर्भाशय में transfer कर दिया जाता है जिससे pregnancy हो जाती है। यह तकनीक बहुत ही सरल और सफल है इस कारण ज्यादातर निःसंतान couples इस पर भरोसा जताते हैं।
कुछ सालों पहले तक IVF की cost अधिक होती थी लेकिन अब इसके खर्च में काफी कमी आ गयी है। आज के समय में IVF का खर्च डेढ से दो लाख रूपये के बीच होता है । हालांकि cost मरीज की निःसंतानता की स्थिति और तकनीक के उपयोग के अनुसार बदल सकती है। कई couples के IVFअसफल हो जाते हैं वे भी आईवीएफ से गर्भधारण कर सकते हैं। यदि कपल्स की उम्र अधिक हो या पूर्व में आईवीएफ असफल हो जाते हैं तो भ्रूण की प्री इम्पलांटेशन जैनेटिक स्क्रीनिंग (PGS) करके देखा जा सकता है इसमें सफलता मिलने की संभावना अधिक रहती है।
Book a free consultation: 18003094410
#IndiraIVF #UnexplainedInfertility #IVFTreatment #ICSIProcedure #FertilitySolutions #HopeForParenthood #FertilityTreatment #ParenthoodDreams #CompleteYourFamily #FreeConsultation #FertilitySpecialists #InfertilitySupport #IVFSuccess #FamilyPlanning #FertilityJourney